Broken Heart Love Poem in Hindi | Sad Emotional Painful Poem in Hindi

Broken Heart Love Poem in Hindi | Sad Emotional Painful Poem in Hindi | Smoking in Love Poem  Hindi



फिर एक सिगरेट जल रहा हूँ मैं,
फिर एक तीली भुझा रहा हूँ मैं,
उसकी नज़र में तो एक गुनाह है ये,
पर वादे उसके भुला रहा हूँ मै ..

समझना मत इसको आदत मेरी
बस यूं ही धुंआ उड़ा रहा हूँ मैं ..
ये तो उसकी यादों के सिलसिले हैं 
पीकर इतना बहक चुका हूँ मैं ..
के गम के किस्से सुना रहा हूँ मैं 

अगर तुमको भी है गम तो पास आओ मेरे
पी रहा हूँ मैं और पिला रहा हूँ मैं 
मेरी आँखें तो आज नम हैं  
फिर भी सब को हंसा रहा हूँ मै ..

खोकर अपनी ज़िन्दगी आज इस तरह
अपने बे इन्तेहा प्यार को भुला रहा हूँ मैं
एक सिगरेट की शमा के बहाने
आज खुद को जला रहा हूँ मैं !